विश्व शांति और आर्थिक विकास के लिए पर्यटन

वाराणसी, जनमुख न्यूज। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन तथा टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन की संयुक्त तत्वाधान विश्व पर्यटन दिवस पर २७ सितंबर को होटल ताज गेंजेस वाराणसी में ‘विश्व शांति और आर्थिक विकास के लिए पर्यटन’ विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के विद्वान कुलपति प्रोफेसर बिहारी लाल शर्मा नें कहाँ कि विश्व में पर्यटकों को आकर्षित करने हेतु मानव निर्मित स्थलों को विकसित किया जाता है वही भारत में हर तरफ़ इतनी प्राकृतिक सम्पदा हैं जो स्वतः ही पर्यटकों को आकर्षित करती हैं, आवश्यकता हैं उसको संरक्षित करने की। पूर्व पर्यटन मंत्री व शहर दक्षिणी सें विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने कहाँ प्रदेश सरकार का पूरा ध्यान पर्यटन उद्योग को बढ़ाने पर हैं। महापौर अशोक तिवारी नें बताया कि काशी को स्वच्छ , सुन्दर व हरा भरा बनाने में लगातार प्रयास हों रहें है। संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए आईआई ए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर के चौधरी ने भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री तथा काशी के डायनेमिक सांसद नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज काशी में पर्यटन को शिखर के एक नए आयाम पर पहुंचने का काम प्रधानमंत्री जी ने किया है। देश में अथवा विदेश में कहीं भी प्रधानमंत्री के भाषण बिना काशी की बात किया पूरे नहीं होते हैं। धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से अयोध्या काशी विंध्याचल तथा प्रयागराज का यह सर्किट विकसित करने का काम माननीय प्रधानमंत्री की दूर दृष्टि का परिचायक है ।अतिथियों स्वागत करते हुए अपने उद्बोधन में टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मेहता ने कहा कि सरकार की विगत कुछ वर्षों के लगातार प्रयास से काशी अपनी प्राचीनता को समेटे हुए आधुनिकता को अंगीकार करती हुई दिखाई पड़ रही है धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से काशी दक्षिण तथा उत्तर का संगम प्राचीन काल से रहा है काशी के चतुर्दिक विकास ने न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व के सनातन धर्मावलंबियों को अपनी और

