बिहार-मध्यप्रदेश में दोहरी टैक्स वसूली के विरोध में वाराणसी में प्रदर्शन, टूरिस्ट बस ऑपरेटरों ने लगाई गुहार

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। बनारस टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (BTTA) और बनारस टूरिज्म एसोसिएशन के बैनर तले बड़ी संख्या में पर्यटक वाहन स्वामी और चालकों ने प्रधानमंत्री कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कार्यालय के सामने नारेबाज़ी की, हालांकि पुलिस ने उन्हें चौराहे पर ही रोक दिया।
आरोप है कि यूपी से पंजीकृत पर्यटक बसों से बिहार और मध्यप्रदेश में प्रवेश के समय दोहरी टैक्स वसूली की जा रही है। इससे न सिर्फ पर्यटक वाहनों का संचालन महंगा हो गया है बल्कि सैलानियों की संख्या पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि यह अवैध वसूली पर्यटन को हतोत्साहित कर रही है और इससे वाराणसी सहित पूरे प्रदेश के पर्यटन उद्योग को भारी नुकसान हो रहा है।
प्रदर्शनकारियों ने तीन प्रमुख मांगें रखीं—
1. यूपी की टूरिस्ट बसों से की जा रही दोहरी टैक्स वसूली तुरंत बंद की जाए।
2. पर्यटक व परिवहन क्षेत्र से अवैध वसूली समाप्त की जाए।
3. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के हस्तक्षेप से इस समस्या का समाधान कराया जाए।
टूरिज्म एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पर्यटन को बढ़ावा देने की बात की जाती है, लेकिन पड़ोसी राज्यों की मनमानी से यह प्रयास विफल हो रहे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से देशभर में टूरिस्ट वाहनों के लिए एक समान टैक्स नीति लागू करने की मांग की, ताकि पर्यटन उद्योग को प्रोत्साहन मिल सके और देशभर में सैलानियों का आवागमन सुगमता से हो।

