ताज होटल में ठहरे पयर्टक ने लगाया लाखों का चूना

वाराणसी, जनमुख न्यूज। नदेसर स्थित ताज होटल में ग्राहक द्वारा दो लाख चार हजार पांच सौ रुपये के बिल का भुगतान किए बगैर भागने का मामला सामने आया है। होटल प्रबंधन ने कैंट थाने में शिकायत की है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। रिखी मुखर्जी ने कैंट थाने की पुलिस को बताया कि वह होटल का ऑफिस मैनेजर है। होटल में ओडिसा निवासी सार्थक संजय १४ नवंबर को कमरा नंबर १२७ में ठहरा। वह १८ नवंबर तक रहा। कमरे का किराया १,६७,९९६ रुपये और खाने का खर्च ३६,७२५ रुपये आया। इस तरह से उसे दो लाख चार हजार ५२१ रुपये देने थे। मगर, वह बगैर भुगतान किए कमरा छोड़ कर लापता हो गया।

