कीरतपुर में दर्दनाक हादसा: एसयूवी और टैक्सी के बीच जबरदस्त टक्कर

नई दिल्ली,जनमुख न्यूज । पंजाब और हिमाचल प्रदेश की सीमा पर कीरतपुर साहिब के पास शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हुआ है। धार्मिक नगरी कीरतपुर साहिब में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर सुबह लगभग ६:३० बजे एक एसयूवी ५०० और स्विफ्ट डिजायर कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। इस भयानक सड़क हादसे ने टैक्सी चालक और एक महिला दीपिका शर्मा की मौत हो गई। वहीं, स्विफ्ट डिजायर (टैक्सी) में सवार छोटे बच्चे समेत चार लोग घायल हुए हैं।मृतक टैक्सी चालक की पहचान हमीरपुर निवासी युवराज राणा (३०) के तौर पर हुई है, जो हिमाचल से सवारियां लेकर चंडीगढ़ जा रहा था। घायलों में एना भारती, रीना देवी, एक छोटा बच्चा और अन्य व्यक्ति शामिल है। वहीं एसयूवी चालक अपने साथियों के साथ गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया।मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दिल्ली नंबर की एसयूवी में एक युवती और दो युवक सवार थे, जो शायद नशे में थे। एसयूवी चालक गलत दिशा में गाड़ी चला रहा था। हिमाचल प्रदेश की तरफ से आ रही स्विफ्ट डिजायर से एसयूवी की आमने-सामने टक्कर हो गई। डिजायर में सवार लोग अंदर फंस गए। घायलों को मौके पर मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। हैरानी की बात यह है कि हादसे के एक घंटे तक न तो एंबुलेंस आई और न ही हाईवे से गुजर रही गाड़ियों ने घायलों की मदद की। घायल इलाज के लिए सड़क पर चीखते पुकारते रहे। पुलिस के मुताबिक एना भारती पुत्री प्रकाश चंद जो के चंडीगढ़ में कोचिंग ले रही थी, उसे छोड़ने के लिए टैक्सी चालक को किराए पर हायर किया था। रास्ते में दीपिका शर्मा, उसका छोटा बच्चा, रीना देवी और एक अन्य व्यक्ति भी सवारी के रूप में टैक्सी में बैठे थे। एना भारती और रीना देवी को श्री आनंदपुर साहिब से रेफर कर दिया गया है। वही महिला दीपिका शर्मा उम्र ३२ साल की मौत हुई है।

इसे भी पढ़े-
कश्मीर और हरियाणा में चुनाव का हुआ ऐलान

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। निर्वाचन आयोग ने आज (शुक्रवार को) तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त Read more

बिहार में अगुवानी सुल्तानगंज ब्रिज का एक हिस्सा ढह गया।

पटना, जनमुख न्यूज। बिहार में गंगा नदी पर निर्माणाधीन अगुवानी-सुल्तानगंज पुल का एक हिस्सा शनिवार सुबह ढह गया। खगड़िया के Read more

कोलकाता रेप मर्डर केस – ममता बनर्जी के मार्च पर भाजपा का तंज

कोलकाता जनमुख न्यूज। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार और हत्या मामले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री Read more

नेपाल की विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा भारत की पांच-दिवसीय यात्रा पर पहुंचीं

नेपाल, जनमुख न्यूज। नेपाल की विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा द्विपक्षीय संबंधों की व्यापक समीक्षा करने के उद्देश्य से पांच-दिवसीय Read more

Spread the love

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *