एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण

वाराणसी, जनमुख न्यूज।भारत सरकार के मुहिम ‘एक पेड़ माँ के नाम’ के तहत काशी हिंदू विश्वविद्यालय में एक विशेष वृक्षारोपण अभियान दिनांक १५ अगस्त २०२४ से चलाया जा रहा है। इसी मुहिम के तहत जानपद अभियंत्रण विभाग, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने उद्यान विशेषज्ञ इकाई, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सहयोग से दिनांक ३० अगस्त २०२४ को इस मुहिम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। संस्थान के सभी आचार्य, कर्मचारी एवं विभिन्न स्तर के विद्यार्थियों जिसमे शोधकर्ता, परास्नातक, स्नातक के छात्रों ने इस अभियान में स्वप्रेरित भागीदारी दिखाई।आचार्य अमित पात्रा, निदेशक भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, आचार्य सर्फराज आलम, आचार्य एस मंडल एवं आचार्य पी आर मैती ने इस मुहिम मे हिस्सा लिया और इस अवसर छात्रों से एक पेड़ गोद लेने की मुहिम में हिस्सेदारी लेने का अनुरोध किया। इस अवसर पर आम, आंवला, अमलतास, पारिजात सहित विभिन्न प्रजातियों के १५१ पौधों का रोपण किया गया। अंत मे वरिष्ठ आचार्य ने सभी को इन वृक्षों के रखरखाव मे सहयोग करने के लिए शपथ दिलाई।

