तेजस्वी पर रोहिणी के गंभीर आरोपों से राजद परिवार में गहराता संकट

पटना, जजनमुख न्यूज़। बिहार की राजनीति में एक बार फिर लालू परिवार का अंदरूनी विवाद सुर्खियों में है। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने भाई और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रोहिणी का दावा है कि बिहार चुनाव में राजद की करारी हार पर सवाल उठाना उनके लिए भारी पड़ गया।
एजेंसी एएनआई से बातचीत में रोहिणी आचार्य ने कहा कि जैसे ही उन्होंने हार की जवाबदेही की बात की और तेजस्वी के करीबी संजय यादव एवं रमीज का नाम लिया, उन्हें परिवार से निकाल दिया गया। रोहिणी ने आरोप लगाया कि उन्हें गालियाँ दी गईं, अपमानित किया गया और मारपीट तक की गई। उन्होंने कहा कि अब “उनका कोई परिवार नहीं है” और इसके लिए तेजस्वी और उनके सहयोगी ही जिम्मेदार हैं।
रोहिणी के निशाने पर आए संजय यादव को तेजस्वी का सबसे भरोसेमंद रणनीतिकार माना जाता है। हरियाणा से आने वाले संजय 2012 में राजद से जुड़े और 2024 में राज्यसभा पहुंचे। वहीं रमीज को तेजस्वी का पुराना दोस्त माना जाता है, जिनका ताल्लुक उत्तर प्रदेश के एक राजनीतिक परिवार से बताया जाता है। रोहिणी का कहना है कि इन्हीं दोनों ने उन्हें राजनीति और परिवार से दूर होने को कहा।
इस विवाद के बीच उन्होंने पहले सोशल मीडिया पर यह तक लिख दिया था कि वे राजनीति और परिवार दोनों छोड़ रही हैं क्योंकि उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर किया गया।
बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने रोहिणी का समर्थन करते हुए कहा कि यह बेहद दुखद है कि जिस बेटी ने पिता लालू प्रसाद यादव को बचाने के लिए अपनी किडनी तक दान दी, आज वही खुद परिवार से दूर होती जा रही है। उन्होंने कहा कि “अगर परिवार किसी एक व्यक्ति की वजह से टूट रहा है, तो यह ठीक नहीं है।”
लालू परिवार के इस नए विवाद ने राज्य की राजनीति में हलचल और तेज कर दी है।

