मिर्जापुर में ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली में मारी टक्कर: चालक और किशोर की मौत, 12 घायल

मिर्जापुर, जनमुख न्यूज़। जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। मिर्जापुर–सोनभद्र मुख्य मार्ग पर भांवा बाजार के पास पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर चालक और एक 15 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि ट्राली में सवार 12 लोग घायल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक, मड़िहान थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव निवासी पप्पू कोल अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ भतीजी के पुत्र प्राप्ति पर सोनभद्र जिले के घोरावल थाना क्षेत्र के सोतील गांव गए थे। शुक्रवार सुबह वे सभी ट्रैक्टर-ट्राली से घर के लिए निकले थे। वापसी के दौरान देर रात भांवा बाजार के पास उनका वाहन पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे ट्रैक्टर सड़क किनारे पलट गया।स्थानीय लोगों की सूचना पर राजगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।
अस्पताल में डॉक्टरों ने 55 वर्षीय चालक शंकर कोल को मृत घोषित कर दिया। वहीं 15 वर्षीय संदीप की शनिवार सुबह करीब सात बजे इलाज के दौरान लोढ़ी अस्पताल में मौत हो गई।राजगढ़ थाना प्रभारी दयाशंकर ओझा ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। शवों का पंचनामा कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

