ट्रक ने बाइक के पीछे से मारी टक्कर, जीजा साले की मौत

चित्रकूट,जनमुख न्यूज । झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर रैपुरा थाना क्षेत्र के छेछरिया मोड़ के पास ट्रक ने बादोइकों में टक्कर मार दी। इससे बाइकों पर सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। रिश्ते में जीजा-साले की अस्पताल में मौत हो गई। चालक ट्रक लेकर भाग गया। परिजनों का आरोप है कि ट्रक चालक ने जानबूझ कर पीछे से बाइक में टक्कर मारी है।नई दुनिया निवासी अशोक कुमार ने बताया कि भतीजा जीवन लाल (२०) व रिश्ते में उसका साला शुभम (१९), दीपक (२०) व संतू (११) दो बाइकों से मंगलवार की दोपहर भौंरी गांव निवासी रिश्तेदार रामलाल के यहां निमंत्रण में थे। देर रात चारों घर लौट रहे थे। हाईवे पर छेछरिया मोड़ के पास पीछे से आ रहे ट्रक दोनों बाइकों में टक्कर मार दी। इससे चारों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से उसको अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल में जीवन लाल की मौत हो गई। साले शुभम ने इलाज के दौरान बुधवार की सुबह प्रयागराज में दम तोड़ दिया। दीपक और संतू को बुधवार को प्रयागराज रेफर कर दिया।

