खड़े कंटेनर में घुसी ट्रक, दो की मौत

कानपुर,जनमुख न्यूज। कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र में बीती रात भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें तेज रफ्तार कार खड़े कंटेनर में पीछे से घुस गई। हादसा चकेरी फ्लाईओवर पर हुआ है। इसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए।मौके पर पहुंची पुलिस घायलों का कांशीराम अस्पताल लाई, जहां से उन्हें हैलट रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार कार फ्लाईओवर पर खड़े कंटेनर में घुस गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।पुलिस ने बताया कि हादसे में दो युवकों की मौत हुई है। वहीं, घायलों का हैलट में उपचार जारी है। मृतकों की शिनाख्त हमीरपुर के राठ निवासी सिद्धार्थ राजपूत (२५) और मोइन खान (२५) के रूप में हुई है। वहीं, घायलों में मुनेश खान, रिजवान, आसिफ और इजहार शामिल हैं।

