ट्रंप के फैसले से हिले दुनिया भर के बाजार, भारतीय शेयर बाजार में भी तेज गिरावट: रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा, मैक्सिको पर २५ फीसदी टैरिफ लगाने और चीन के उत्पादों पर १० प्रतिशत अतिरिक्त कर लगाने के फैसले से पूरी दुनिया के बाजारों में डर का माहौल है। जिसके चलते शेयर मार्केâट में तेज गिरावट देखी जा रही है वहीं भारतीय रुपया भी ६७ पैसे गिरकर रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है। सोमवार को शुरुआती ट्रेड में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये की कीमत ८७.२९ रही।
भारतीय मुद्रा रुपया लगातार दबाव में है। विदेशी फंड के भारतीय बाजार से लगातार निकलने और तेल आयातक देशों द्वारा डॉलर को प्रमुखता दिए जाने के बाद से डॉलर की मांग लगातार बढ़ रही है। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज पर आज रुपया ८७ रुपये पर खुला, लेकिन जल्द ही ६७ पैसे गिरकर ८७.२९ पर आ गया। शुक्रवार को रुपया, डॉलर के मुकाबले ८६.६२ पर बंद हुआ था।
उधर वित्त्त मंत्री के तमाम लुभावने वादों के बाद भी शेयर मार्केâट में गिरावट जारी है। केंद्रीय बजट २०२५ पेश होने के बाद आज पहले दिन भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई, जिसमें सेंसेक्स ७०० अंक से अधिक टूट गया। भारतीय शेयर बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली। तमाम बड़े ऐलानों के बावजूद, बाजार में निवेशकों की उम्मीदों के मुताबिक उत्साह नहीं दिखा। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बजट के अगले दिन बड़ी गिरावट के साथ खुले। सोमवार की सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स ७०० अंकों तक फिसल गया, जबकि एनएसई निफ्टी २२० अंकों तक लुढ़क गया।

