माधवी बुच का कार्यकाल समाप्त, तुहिन कांत पांडेय होंगे नए सेबी चेयरमैन

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। आईएएस तुहिन कांता पांडे को सेबी का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया। ओडिशा कैडर के १९८७ बैच के अधिकारी माधबी पुरी बुच का स्थान लेंगे, जिनका तीन साल का कार्यकाल २८ फरवरी को समाप्त होगा। वित्त मंत्रालय ने इस पद के लिए १७ फरवरी तक आवेदन मांगे थे। बुच के पूर्ववर्ती, अजय त्यागी और यूके सिन्हा, दोनों को सेबी प्रमुख के रूप में विस्तार मिला था, त्यागी चार साल तक और सिन्हा छह साल तक अध्यक्ष पद पर कार्यरत रहे।
तुहिन कांत ने पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ से अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर और बर्मिंघम विश्वविद्यालय (यूके) से एमबीए किया है। इस नियुक्ति से पहले पांडे वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के सचिव और वित्त सचिव के रूप में कार्यरत थे। इससे पहले, उन्होंने तीन विभागों- निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग, सार्वजनिक उद्यम विभाग और कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के सचिव का कार्यभार संभाला था।
दीपम में सचिव के रूप में सेवा देने से पहले, पांडे ने संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन (यूएनआईडीओ) के क्षेत्रीय कार्यालय में कार्य करने के अलावा, केंद्र सरकार और ओडिशा राज्य सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। केंद्र सरकार में, उनके पिछले पदों में संयुक्त सचिव, योजना आयोग (अब नीति आयोग), संयुक्त सचिव, कैबिनेट सचिवालय और वाणिज्य मंत्रालय में उप सचिव शामिल हैं। ओडिशा राज्य सरकार में, उन्होंने स्वास्थ्य, सामान्य प्रशासन, वाणिज्यिक कर, परिवहन और वित्त विभागों में प्रशासनिक प्रमुख के रूप में कार्य किया। उन्होंने ओडिशा राज्य वित्त निगम के कार्यकारी निदेशक और ओडिशा लघु उद्योग निगम के प्रबंध निदेशक के रूप में भी कार्य किया।

इसे भी पढ़े-
ओला इलेक्ट्रिक का शेयर २० प्रतिशत चढ़ा

नई दिल्ली जनमुख न्यूज ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड का शेयर शुक्रवार को २० प्रतिशत के उछाल के साथ बंद हुआ। Read more

बीते वित्त वर्ष में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में एफडीआई ३० प्रतिशत घटकर ५,०३७ करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, जनमुख डेस्क । भारत के खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) पिछले वित्त वर्ष २०२३-२४ में Read more

रक्षाबंधन के दिन सेंसेक्स २०० अंक चढ़ा

बिजनेस डेस्क जनमुख न्यूज। खुदरा निवेशकों की उत्साहजनक भागीदारी के साथ-साथ ब्लू-चिप स्टॉक रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटीसी में खरीदारी के Read more

निवेश तीन वर्षों में १८२ फीसदी बढ़कर १० लाख करोड़ हुआ

व्यापार न्यूज, जनमुख न्यूज। म्यूचुअल फंड कंपनियां ऑफर्स को बेहतर बनाते हुए पैसिव निवेश के क्षेत्र में अनूठे फंड लॉन्च Read more

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *