वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो की मौत

लखनऊ,जनमुख न्यूज। शाहजहांपुर के जैतीपुर थाना क्षेत्र में दावत से लौटते समय बाइक को किसी वाहन से टक्कर लग गई। हादसे में थाना क्षेत्र के गांव कुआडांडा निवासी महेंद्र (२५) और नन्हें (४५) की मौत हो गई। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। महेंद्र और नन्हें सोमवार शाम को बाइक से पड़ोस के गांव रसेवन में दावत में गए थे। रात १० बजे दोनों घर वापस आ रहे थे। फतेहगंज पूर्वी दातागंज हाईवे पर बिहारीपुर गांव के पास तेज रफ्तार वाहन से उनकी बाइक को टक्कर लग गई। हादसे में दोनों बाइक समेत सड़क पर गिर गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर जुट गए।

