माघ पूर्णिमा पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, दो करोड़ लोगों ने किया स्नान

प्रयागराज, जनमुख न्यूज। महाकुंभ में आज माघ पूर्णिमा के अवसर पर संगम तट पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दोपहर तक लगभग दो करोड़ से अधिक श्रद्धालु डुबकी लगा चुके थे।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते संगम तट के दोनों ओर श्रद्धालु ही श्रद्धालु दिखाई दे रहे थे। भोर से ही लोगों का स्नान करने का क्रम शुरु हो गया थी।
इधर अमृत स्नान के लिए अखाड़ों की पेशवाई भी निकली। और सबसे पहले नागा साधुओं के अखाड़ों ने डुबकी लगाई। इसके बाद अन्य अखाड़ों और फिर साधु-संतों ने पवित्र स्नान किया। संगम तट पर स्नान कर रहे साधु-संतों और श्रद्धालुओं के ऊपर हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश भी की गयी। दावा किया गया है कि महाकुंभ में अब तक ४६.२५ करोड़ से अधिक श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं।
लोगों की सुरक्षा और भीड़ से निपटने के लिए भी कई उपाय किए गए है। संगम पर पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों की तैनाती की गयी है जो वहां लोगों को रुकने नहीं दे रही, ताकि भीड़ न बढ़ पाए। ज्यादातर लोगों को अन्य घाटों पर स्नान के लिए भेजा जा रहा है। भीड़ कंट्रोल के लिए पहली बार मेले में १५ जिलों के डीएम, २० आईएएस और ८५ पीसीएस अफसर तैनात किए गए हैं।
पूरे इंतजाम पर मुख्यमंत्री योगी सुबह से ही नजर बनाए हैं। वॉर रूम में मुख्यमंत्री योगी अधिकारियों के साथ मौजूद हैं। माघ पूर्णिमा स्नान पर प्रयागराज नो व्हीकल जोन है। कल्पवासियों के भी वाहन को अंदर जाने की इजाजत नहीं है। सभी वीवीआईपी पास भी रद्द कर दिए गए हैं।
इस बीच, माघ पूर्णिमा पर अयोध्या की सरयू नदी में भी श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई। वाराणसी में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को माघ पूर्णिमा के अवसर पर समस्त श्रद्धालुओं और प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी है।

