पशुओं की नकली दवा की दो फैक्टरियों पर छापा, 3.5 करोड़ का माल जब्त

आगरा,जनमुख न्यूज। आगरा में पुलिस और औषधि विभाग की टीम ने शास्त्रीपुरम में पशुओं की नकली दवा बनाने की दो फैक्टरियां पकड़ी हैं। इसमें करीब ३.५ करोड़ रुपये की दवाएं, कच्चा माल और मशीनें जब्त की गई हैं। सात जिलों के औषधि विभाग की टीम दवाओं की जांच करने में जुटी है। अब तक २० नमूने लिए जा चुके हैं। पूरी जांच करने में अभी २४ घंटे का और समय सकता है। अवैध फैक्टरियों को जीजा-साले चला रहे थे।सहायक आयुक्त औषधि अतुल उपाध्याय ने बताया कि पुलिस के मुखबिर की सूचना पर सोमवार देर रात शास्त्रीपुरम में दो फैक्टरियों पर छापा मारा गया। इनके संचालक वैभव वाटिका दयालबाग निवासी अश्वनी गुप्ता और नरसी विलेज शास्त्रीपुरम निवासी सौरभ दुबे हैं। इनके पास फैक्टरी का लाइसेंस नहीं था। यहां पशुओं की दर्द निवारक, पेट रोग, बुखार, एंटी बैक्टीरियल, एंटीबायोटिक समेत अन्य तरह की दवाएं और इंजेक्शन बनाए जा रहे थे।फैक्टरी में पैकिंग मशीन, मिक्चर मशीन, रैपर, खाली बोतल-ड्रम, केमिकल से भरे ड्रम, वजन करने वाली मशीनें और भारी मात्रा में कच्चा माल बरामद हुआ है। कार्टन में पैकिंग की गई दवाएं और अधूरी निर्मित दवाएं भी मिलीं हैं। फैक्टरी के अलग-अलग कमरों में माल भरा था। दवाओं की जांच और सूची बनाने के लिए सात जिलों की टीमें बुलाई गई हैं।

इसे भी पढ़े-
सड़क दुर्घटना में कनिष्ठ अभियंता की मौत

सुलतानपुर, जनमुख न्यूज। जिले में मोटरसाइकिल सवार एक कनिष्ठ अभियंता की हलियापुर-बेलवाई मार्ग पर एक वाहन से टक्कर लगने से Read more

अमौसी एयरपोर्ट पर रेडियो एक्टिव एलिमेंट लीक होने से हड़कंप

लखनऊ, जनमुख डेस्क। अमौसी एयरपोर्ट से गुवाहाटी जाने वाली उड़ान से कैंसररोधी दवाओं के कंटेनर को भेजा जाना था। एयरपोर्ट Read more

अनुसूचित जाति के युवक के परिवार से मिले राहुल गांधी, बोले- हत्यारों पर नहीं हो रही कार्रवाई

लखनऊ, जनमुख डेस्क। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को रायबरेली के पिछवरिया गांव में अनुसूचित जाति के Read more

सीएम योगी ने किया ‘रोड टू स्कूल’ का शुभारंभ

गोरखपुर, जनमुख डेस्क। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि किसी भी समर्थ और सशक्त राष्ट्र की सबसे प्रमुख उपलब्धि Read more

Spread the love

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *