मोटर साइकिल टैम्पू में टक्कर ,दो की मौत

बलिया,जनमुख न्यूज। बलिया जिले के हल्दी थाना क्षेत्र के नीरुपुर ढाले पर मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने खड़े टेंपो में पीछे से टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।बरात की विदाई के बाद लौट रहे थे गांव्बिहार के ब्रम्हपुर थाना क्षेत्र के चंदपुरा पांडेयपुर निवासी रमेश साहनी (३९) पुत्र रघुनाथ साहनी के छोटे भाई की बरात रेवती थाना क्षेत्र के तुलसी छपरा में सोमवार को गई थी। मंगलवार की सुबह बरात की विदाई हुई। रमेश अपने रिश्तेदार लखन साहनी (३८) पुत्र बहाल साहनी निवासी तुलसी छपरा थाना रेवती के साथ मोटरसाइकिल से वापस अपने गांव जा रहा था।

