चुनार में गंगा नहाने गए छह दोस्तों में से दो डूबे, तलाश जारी

मिर्जापुर, जनमुख न्यूज़। जिले के चुनार थाना क्षेत्र स्थित कोल्हुआं घाट पर सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। गंगा नदी में नहाने गए छह युवकों में से चार अचानक डूबने लगे। साथी युवकों ने सूझबूझ दिखाते हुए दो को बचा लिया, लेकिन दो युवक गहरे पानी में डूब गए।
जानकारी के अनुसार, वाराणसी के लल्लापुरा इलाके के रहने वाले शनि (28), शहबाज (19), साजिद (19) और छोटू (20) अपने मित्र विक्की चौरसिया (निवासी दरगाह शरीफ, चुनार) और राकेश (निवासी बहरामगंज) के साथ चुनार घूमने आए थे। शाम को सभी कोल्हुआं घाट पहुंचे और नाव से गंगा के बीच रेती पर जाकर नहाने लगे।
नहाते वक्त गहराई का अंदाजा न होने के कारण शनि, शहबाज, साजिद और छोटू अचानक पानी में डूबने लगे। साथ मौजूद विक्की और राकेश ने साहस दिखाते हुए साजिद और छोटू को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन शनि और शहबाज पानी में समा गए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। पुलिस को जानकारी दी गई, जिसके बाद कोतवाल रवींद्र भूषण मौर्य और हल्का इंचार्ज राजेश रमण राय घटनास्थल पर पहुंचे। दोनों डूबे युवकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। वहीं, स्थानीय गोताखोरों की मदद से गंगा में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
बताया गया कि सभी युवक दो बाइक से चुनार आए थे। फिलहाल डूबे हुए शनि और शहबाज की तलाश जारी है।

