आजमगढ़ में आकाशीय बिजली का कहर: दो लोगों की मौत, गांव में मातम

आजमगढ़, जनमुख न्यूज़। जिले में आकाशीय बिजली गिरने से दो अलग-अलग स्थानों पर दर्दनाक हादसे में दो लोगों की जान चली गई। अहरौला थाना क्षेत्र में एक युवती और सरायमीर में एक वृद्ध की मौत हो गई, जिससे दोनों गांवों में शोक की लहर दौड़ गई है।
अहरौला थाना क्षेत्र के रेडहा गांव की रहने वाली 23 वर्षीय संजू अपनी मां के पास भूसा लेकर जा रही थी। वह कुछ ही कदम आगे बढ़ी थी कि अचानक आसमान से बिजली गिरी और वह बुरी तरह झुलस गई। मां की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और संजू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। संजू तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर थी। इस घटना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।
वहीं, सरायमीर थाना क्षेत्र के छित्तेपुर बाजार में बिजली गिरने से दीदारगंज थाना क्षेत्र के बैरिडीह गांव निवासी 65 वर्षीय जाकिर की मौत हो गई। वह नोनारी कंकाली बस्ती में अपनी बेटी के घर आए हुए थे। घटना के समय वे बाजार में मौजूद थे।
दोनों घटनाओं की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। इन हादसों से इलाके में मातम छा गया है।

