मुठभेड़ में दो तस्कर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

पूर्वांंचल,जनमुख न्यूज। जौनपुर की मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने शुक्रवार की सुबह मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों तस्करों को पैर में गोली लगी है। एसओजी और पुलिस ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की है। मुठभेड़ में एसओजी का वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ है।जानकारी के अनुसार, जिले के रामपुर बेलवार क्षेत्र में तस्करों के पहुंचने की सूचना पर एसओजी और पुलिस ने घेराबंदी की थी।

