जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में दो आतंकियों को सुरक्षा बलों ने किया ढ़ेर

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज । जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश में लगे आतंकियों के मंसूबों को सुरक्षाबलों ने साकार नहीं होने दिया है। सुरक्षा बलों ने इस दौरान दो आतंकियों को मार गिराया है। जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच जोरदार गोलीबारी हुई है।०४ अक्टूबर २०२४ को घुसपैठ की कोशिश के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर, भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा गुगलधार में एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और चुनौती दी जिसके कारण आतंकवादियों के साथ गोलीबारी हुई। सतर्क सैनिकों ने प्रभावी गोलीबारी की। ऑपरेशन जारी है।चिनार कॉर्प्स भारतीय सेना ने शनिवार को एक्स पर पोस्ट किया है।

