बर्थडे पार्टी से लौटते समय सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, एक गंभीर घायल

जौनपुर, जनमुख न्यूज़। जलालपुर थाना क्षेत्र के मसूदपुर गांव निवासी अर्जुन चौहान बीती रात गांव के ही विनोद चौहान और महेश चौहान के साथ बाइक से लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पंचहटिया में एक रिश्तेदार के यहां आयोजित बर्थडे पार्टी में शामिल होने गया था। पार्टी के बाद तीनों युवक देर रात लगभग 11:30 बजे घर लौट रहे थे।
जैसे ही उनकी बाइक जौनपुर-केराकत हाईवे स्थित धर्मापुर बाजार के पास पहुंची, सामने से आ रही तेज रफ्तार एक पिकअप ने टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में अर्जुन चौहान (27 वर्ष, पुत्र समर) और विनोद चौहान (33 वर्ष, पुत्र भरत) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महेश चौहान (28 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर जुट गए और पुलिस को सूचना दी गई। गौराबादशाहपुर थाना प्रभारी फूलचंद पांडेय तत्काल मौके पर पहुंचे और घायल महेश को जिला अस्पताल भेजवाया, वहीं दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे और पंचहटिया से वापस लौटते समय हादसा हुआ। परिजनों की तहरीर पर अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। दुर्घटना के बाद आरोपी चालक वाहन समेत फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है।

