आजमगढ़ में स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, नीलगाय को बचाने के प्रयास में दो युवकों की मौत, दो घायल

आजमगढ़, जनमुख न्यूज़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा बिंद्रा बाजार-मेहनगर मार्ग पर उस वक्त हुआ जब स्कॉर्पियो वाहन नीलगाय को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई।
हादसे में नगरइया जहानपुर गांव निवासी संतोष (28), उनके मित्र गोविंद यादव (22), कुट्टू परशुरामपुर के मुनीब यादव (22) और रसूलपुर माफी गांव के बबलू (20) सवार थे। वे मेंहनगर के जाफरपुर से काम निपटाकर लौट रहे थे। दोपहर करीब 2 बजे चेवारिया गांव के पास अचानक सामने आई नीलगाय से बचने के प्रयास में वाहन का संतुलन बिगड़ा और स्कॉर्पियो पेड़ से टकरा गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए। गोविंद यादव और मुनीब यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संतोष और बबलू गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से दोनों घायलों को पीएचसी मोहम्मदपुर पहुंचाया गया, जहां से उनकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। थाना प्रभारी बसंत लाल के अनुसार, वाहन किसके नाम दर्ज है, इसकी जांच की जा रही है। मृतक मुनीब यादव का विवाह मात्र 11 महीने पहले हुआ था, जिससे उसके घर में मातम छा गया है।
यह हादसा इलाके में शोक का कारण बन गया है।

