संभल में अघोषित कर्फ्यू जैसा माहौल, सपा सांसद और विधायक पुत्र के खिलाफ एफआईआर: सांसद चन्द्रशेखर आजाद में हापुड़ में रोके गए

लखनऊ, जनमुख न्यूज। संभल शहर में रविवार को हुई हिंसा के बाद फिलहाल अघोषित कर्फ्यू जैसा माहौल है। सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और संयम बनाए रखने की अपील की जा रही है। फिलहाल, इलाके में प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला है। सोमावर की सुबह इलाके में तनावपूर्ण शांति है। हिंसा के बाद अभी तक कोई घटना सामने नहीं आई। पूरे मुरादाबाद रेंज के ३० थानों की पुलिस को संभल के हिंसाग्रस्त इलाके में तैनात किया है। इस बीच सोमवार को पुलिस ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और सदर विधायक नवाब इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल पर हिंसा भड़काने की एफआईआर दर्ज की है।
पुलिस ने हिंसा से जुड़े मामले में ७ एफआईआर दर्ज की हैं। इनमें ६ नामजद और २५०० से ज्यादा अज्ञात हैं। अब तक २५ लोगों की गिरफ्तारी हुई है। हिंसा में जिन ४ युवकों की जान गई, पोस्टमॉर्टम के बाद देर रात ही सुपुर्दे खाक कर दिया गया।
एसपी ने बताया कि संभल तहसील में इंटरनेट बैन को एक दिन के लिए बढ़ाया जा रहा है। कल यानी मंगलवार को भी इंटरनेट बंद रहेगा।
इधर, मृतकों के परिजन का दावा है कि पुलिस की गोली से मौत हुई है। हालांकि कमिश्नर ने कहा है कि पुलिस फायरिंग में कोई मौत नहीं हुई है। हमलावरों की फायरिंग में युवकों की जान गई है।’ वहीं, संभल पुलिस ने हिंसा से जुड़े उपद्रवियों के पहली बार फुटेज जारी किए हैं।
उधर संभल जा रहे आजाद समाज पाटी के सांसद हापुड़ के छिजारसी टोल पर रोकने के बाद पुलिस जेएमएस कॉलेज ले गई। संभल हिंसा पर आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मैं हिंसा के खिलाफ हूं…यूपी में न्याय गोली से हो रहा है और यह गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जा सकती…यह एक साजिश है और हमारे गरीब लोग इसका शिकार हो रहे हैं।
सांसद बर्क ने भड़काऊ बयान दिए- एसपी
संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई कहते हैं- हमारे सब-इंस्पेक्टर दीपक राठी जो कल घायल हो गए थे, उन्होंने ८०० लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। जियाउर्रहमान बर्क और सोहेल इकबाल को आरोपी बनाया गया है। उन्होंने भीड़ को उकसाया। बर्क को पहले भी नोटिस दिया गया था। उन्होंने पहले भी भड़काऊ भाषण दिए थे और उन्हें ऐसा न करने के लिए कहा गया था।
डीएम-एसपी पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो- रामगोपाल यादव
सपा सांसद राम गोपाल यादव ने कहा- हम मांग करते हैं कि जिन लोगों ने गोली चलाई हैं। जिसके लिए वहां के डीएम और एसपी जिम्मेदार हैं। उन पर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए।

पूरे शहर में तनाव का माहौल
संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान रविवार को भड़की हिंसा के बाद सोमवार सुबह से पूरे शहर में तनाव का माहौल है। हिंसा प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू जैसे हालात हैं। प्रशासन ने स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। डीआईजी मुनिराज जी के नेतृत्व में पुलिस बल ने हिंसा प्रभावित इलाकों में फ्लैग मार्च किया। शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर बैरिकेडिंग की गई है, और प्रवेश मार्गों पर पुलिस तैनात है। पुलिस ने अभी तक २५ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। वहीं, इलाके में बाहरी लोगों के आने पर भी रोक लगा दी गई है। इंटरनेट अब कल तक बंद रहेगा।
डीआईजी की अपील और गिरफ्तारियां
डीआईजी मुनिराज जी ने बताया कि हिंसा के आरोप में अब तक २१ लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। इसके अलावा, ४०० से अधिक अज्ञात और नामजद लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने सभी नागरिकों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की।
शहर में सन्नाटा
हिंसा के बाद शहर में बाजार और दुकानें पूरी तरह बंद हैं। प्रभावित इलाकों में ज्यादातर घरों के बाहर ताले लगे हुए हैं। पुलिस गश्त तेज कर दी गई है, और गली-मोहल्लों में केवल पुलिसकर्मी नजर आ रहे हैं।
संभल हिंसा में पांच लोगों की मौत
रविवार को संभल शहर की जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताते हुए दाखिल वाद के आधार पर सर्वे के लिए कोर्ट कमिश्नर की टीम पहुंची तो संभल में बवाल हो गया। रविवार सुबह अचानक टीम के आने पर जुटी भीड़ मस्जिद में दाखिल होने कोशिश करने लगी। रोकने पर पुलिस पर पथराव कर दिया। हिंसक हुई भीड़ ने सीओ की गाड़ी समेत कई वाहनों में तोड़फोड़ कर दी और आग लगा दी। इसी बीच फायरिंग भी शुरू हो गई। पुलिस ने आंसू गैस के गोले और लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा। बवाल में घिरकर पांच लोगों की मौत हो गई। कई अधिकारियों समेत दर्जनों लोग घायल हुए हैं।

