नोएडा में अनियंत्रित मोटरसाइकिल नाली में गिरी

नई दिल्ली , जनमुख न्यूज । नोएडा जिले के थाना सेक्टर १२६ क्षेत्र के नोएडा एक्सप्रेसवे के पास सोमवार को एक मोटरसइकिल अनियंत्रित होकर बड़ी नाली में जा गिरी जिससेउस पर सवार तीन में से एक युवक की मौत हो गई और दो घायल हो गए।थाना सेक्टर १२६ के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान ने बताया कि आज सुबह करीब चार बजे एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर पंकज तथा उसके साथी रोहित गुप्ता और बंटी महेश्वरी कहीं जा रहे थे।उन्होंने बताया कि नोएडा एक्सप्रेसवे पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर वहां बनी एक बड़ी नाली में जा गिरी जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बालियान ने बताया कि सूचना मिलने पर वहां पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टरों ने पंकज को मृत घोषित कर दिया।उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। सं इस घटना में तीनों घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया ।जहां पर एक की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

