अंडर-19 एशिया कप: भारत ने पाकिस्तान को 90 रन से हराया, गेंदबाजों का दबदबा

दुबई, स्पोर्ट्स न्यूज़। दीपेश देवेंद्रन और कनिष्क चौहान की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने अंडर-19 एशिया कप मुकाबले में पाकिस्तान को 90 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी सफलता हासिल की।
बारिश के कारण मैच में बाधा आई, जिससे टॉस में देरी हुई और मुकाबले को 49-49 ओवर का कर दिया गया। टॉस जीतकर पाकिस्तान ने भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारतीय टीम ने निर्धारित ओवरों में 46.1 ओवर में 240 रन बनाए। भारत की ओर से आरोन जॉर्ज ने शानदार 85 रन की पारी खेली, जबकि कनिष्क चौहान ने 46 रनों का अहम योगदान दिया।
240 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की अंडर-19 टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और 41.1 ओवर में 150 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान के लिए हुजैफा एहसान ने संघर्षपूर्ण 70 रन बनाए और एक छोर से पारी को संभाले रखा, लेकिन उनकी यह कोशिश टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सकी।
भारतीय गेंदबाजों ने पूरे मैच में पाकिस्तान पर दबाव बनाए रखा। नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। हुजैफा एहसान का विकेट गिरते ही पाकिस्तान की पारी जल्द सिमट गई। भारत की ओर से कनिष्क चौहान और दीपेश देवेंद्रन ने तीन-तीन विकेट झटके। किशन कुमार सिंह को दो सफलता मिली, जबकि खिलान पटेल और वैभव सूर्यवंशी ने एक-एक विकेट हासिल किया।

