वाराणसी में अवांछनीय तत्वों ने अम्बेडकर प्रतिमा को किया खंड-खंड, लोगों में गुस्सा

वाराणसी, जनमुख न्यूज। वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के सोनपुरवा गांव में अवांछनीय तत्वों द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित करने की घटना से ग्रामीणों में काफी रोष है।
इसी बीच आक्रोशित ग्रामीणों ने तुलसीदास इंटर कॉलेज अनेई के समीप बड़ागांव अनेई मार्ग पर अपनी मांगों को लेकर चक्का जाम कर दिया और और प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। लगभग दो घंटे तक चले धरना प्रदर्शन को लेकर मौके पर पहुंचे एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार और थाना प्रभारी बड़ागांव अतुल कुमार सिंह ने नई प्रतिमा स्थापित कराने के साथ ही अज्ञात अराजक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए चक्का जाम समाप्त कराया।

इस दौरान चौकी इंचार्ज साधोगंज, थाना अध्यक्ष बड़ागांव, जिला पंचायत सदस्य अर्चना पटेल, कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष राजीव उर्फ राजू राम, आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी के लीगल सेल के वाराणसी मंडल अध्यक्ष एडवोकेट सतीश कुमार, बसपा के जिला अध्यक्ष नवीन भारत, रूपचंद भारती सहित भारी संख्या में बसपा कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद थे।
कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष राजीव उर्फ राजू राम ने प्रशासन से मांग की है कि जो भी व्यक्ति इस घटना को अंजाम दिया है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उसे जेल भेजा जाए।


