यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने एमटीएनएल खातों पर रोक लगाई

बिजनेस, डेस्क जनमुख न्यूज।यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने बकाया भुगतान न करने पर कर्ज में डूबी सरकारी दूरसंचार कंपनी एमटीएनएल के सभी खातों पर रोक लगा दी है। महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने कंपनी को ऋण न चुकाने पर उसके सभी खातों पर रोक लगाने की २१ अगस्त को जानकारी दी।दूरसंचार कंपनी ने कहा आपको सूचित किया जाता है कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने २१ अगस्त के अपने पत्र के जरिये एमटीएनएल को सूचित किया है कि उसका खाता १२ अगस्त, २०२४ से गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) में डाल दिया गया है। इस वजह से यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ हमारे सभी खाते अपने-आप ही हो गए हैं। अगस्त की शुरुआत में एमटीएनएल ने शेयर बाजारों को सूचित किया था कि उसने ४२२.०५ करोड़ रुपये के बैंक कर्ज भुगतान में चूक की है। एमटीएनएल द्वारा साझा किए गए विवरण के मुताबिक, उसने लिए गए कर्जों पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को १५५.७६ करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक को १४०.३७ करोड़ रुपये, बैंक ऑफ इंडिया को ४०.३३ करोड़ रुपये, पंजाब एंड सिंध बैंक को ४०.०१ करोड़ रुपये, पंजाब नेशनल बैंक को ४१.५४ करोड़ रुपये और यूको बैंक को ४.०४ करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया है।

