बनारस रेल इंजन कारखाना में आयोजित रोजगार मेला: केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बांटे नियुक्ति पत्र

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। शनिवार को बनारस रेल इंजन कारखाना (BLW) के प्रेक्षागृह में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भारत सरकार की केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय) अनुप्रिया पटेल रहीं। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न सरकारी विभागों और सेवाओं में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे।
राज्य मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार देश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने नियुक्ति प्राप्त करने वाले युवाओं को बधाई देते हुए उनसे राष्ट्र निर्माण में ईमानदारी और समर्पण के साथ कार्य करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों, अधिकारियों और स्थानीय लोगों की उपस्थिति रही। मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बताया कि यह 16वां रोजगार मेला है, जिसके तहत देशभर के 47 स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में 51,286 युवाओं को केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में स्थायी नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि देश के युवा विकास की मुख्यधारा से जुड़ें और उन्हें आगे बढ़ने के लिए पर्याप्त अवसर मिलें।

