15 को कार्तिक पूर्णिमा के चलते यूपी भाजपा नहीं चाहती है 13 को मतदान

नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। लखनऊ भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश में उप-चुनाव की तारीख रास नहीं आ रही है। उसे लगता है कि यदि १३ नवंबर को मतदान हुआ तो बड़ी संख्या में उसके वोटर मतदान नहीं कर पायेंगे। ऐसा इसलिये हो सकता है क्योंकि कार्तिक पूर्णिमा के स्नान और पूजा पर्व के चलते कई वोटर धार्मिक स्थलों पर स्नान करने चले जाते हैं। बीजेपी उत्तर प्रदेश ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर र्प्रदेश की ९ सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों में बदलाव की मांग की है। बीजेपी यूपी ने चुनाव आयोग से कहा है कि उपचुनाव के लिये मतदान १३ नवंबर की जगह २० नवंबर को कराया जाये।पत्र में कहा गया है कि यूपी में कार्तिक पूर्णिमा के स्नान पर्व और पूजा का धार्मिक महव है, १५ नवंबर २०२४ को कार्तिक पूर्णिमा का स्नान पर्व है और बड़ी संख्या में लोग कार्तिक पूर्णिमा के स्नान और पूजा करने क लिए जाते हैं। इसके साथ ही कुंदरकी, मीरापुर, और प्रयागराज में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मेला में प्रतिभाग एंव पूजन के लिए लोग ३-४ दिन पहले ही चले जाते हैं। कार्तिक पूर्णिमा के कारण बहुसंख्य मतदाता मतदान से वंचित हो जाएंगे और आयोग कहता है कि शत-प्रतिशत मतदान कराया जाये, ऐसी स्थिति में शत-प्रतिशत मतदान संभव नहीं है, इसलिए उपचुनाव की तारीख १३ नवंबर के स्थान पर २० नवंबर करना समीचीन होगा।

