इंडिगो फ्लाइट रद्द होने पर वाराणसी एयरपोर्ट पर हंगामा, दो दिन से फंसे यात्रियों का फूटा गुस्सा

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। इंडिगो एयरलाइन की लगातार उड़ानें रद्द होने से शनिवार को वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यात्रियों का धैर्य टूट गया। सुबह से ही कई यात्री इंडिगो काउंटर पर पहुंचकर जोरदार विरोध और हंगामा करते दिखे। उनका आरोप था कि एयरलाइन न तो समय पर सही जानकारी दे रही है और न ही वैकल्पिक टिकट उपलब्ध करा रही है। कर्मचारियों की ओर से बार-बार सिर्फ टिकट कैंसिल कराने की सलाह दी जा रही थी।
यात्रियों ने बताया कि कई लोग पिछले दो दिनों से एयरपोर्ट पर ही फंसे हुए हैं। उनका कहना है कि एयरलाइन ने न तो ठहरने की उचित व्यवस्था की और न ही भोजन-जल उपलब्ध कराया। शुक्रवार को जब यात्रियों ने विरोध किया, तब जाकर कुछ व्यवस्था की गई।
कुछ यात्रियों को टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर ज़मीन पर बैठकर इंतजार करना पड़ा। यात्रियों ने इंडिगो के व्यवहार को “निराशाजनक और अस्वीकार्य” बताया।
एयरपोर्ट प्रशासन ने कहा कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है और यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए एयरलाइन को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

