BHU में BPED–MPED छात्रों का हंगामा, केंद्रीय भर्तियों में मान्यता न मिलने पर कुलपति आवास घेरा

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। बीएचयू के बीपीईडी (BPED) और एमपीईडी (MPED) कोर्स के छात्रों ने गुरुवार को कुलपति आवास के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप है कि हाल ही में जारी एनवीएस (NVS), ईएमआरएस (EMRS) और अन्य केंद्रीय भर्ती परीक्षाओं में उनके कोर्स को योग्यता सूची में शामिल नहीं किया गया है, जबकि ये सभी कोर्स एनसीटीई (NCTE) द्वारा मान्यता प्राप्त हैं।
प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि योग्यता सूची में बीपीईडी और एमपीईडी को जगह न देना न केवल अनुचित है, बल्कि उनके भविष्य के साथ सीधा खिलवाड़ है। छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल—नंद किशोर और हर्ष राय—ने कुलपति से मुलाकात कर पूरे मामले को विस्तार से बताया।
कुलपति ने छात्रों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों पर कार्रवाई की जाएगी और संबंधित प्राधिकरणों को निर्देश भी दे दिए गए हैं। उन्होंने यह भरोसा भी दिलाया कि दो छात्र और दो शिक्षक जल्द ही दिल्ली भेजे जाएंगे, जहाँ वे मंत्रालय के सामने अपनी बात रख सकेंगे। छात्रों ने कहा कि उन्हें जब तक स्पष्ट लिखित भरोसा और दिल्ली भेजे जाने की प्रक्रिया तय नहीं हो जाती, वे अपना धरना खत्म नहीं करेंगे। इस दौरान प्रोफेसर और प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम मौके पर पहुंचकर छात्रों को समझाने का प्रयास करती रही।
छात्रों का आरोप है कि दो साल की पढ़ाई के बाद अब भर्ती प्रक्रिया में उनके कोर्स को ही अवैध बताना उनके भविष्य को प्रभावित कर रहा है।

