उत्तर प्रदेश: ईट निकालने के लिए कुएं में उतरे लोगों पर दीवार गिरी मौत

नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। लखीमपुर खीरी जिले के एक गांव में ईट निकालने के लिए कुएं में उतरे ४० वर्षीय एक व्यक्ति पर दीवार गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि घटना रविवार देर शाम मोहम्मदी थाने के अमीरनगर गांव की है जब रफायतुल्ला, कासिम और उसका भाई इदरीस ईट निकालने के लिए २४ फुट गहरे सूखे कुएं में उतरे थे। उसने बताया कि ईट निकालते समय दीवार अचानक गिर गई और वे अंदर फंस गए।थाना प्रभारी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि जेसीबी की मदद से करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद कासिम और इदरीस को सुरक्षित निकाल लिया गया, जबकि रफायतुल्ला को गंभीर रूप से घायल अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

