BHU में स्कूल टीचर्स की वैकेंसी: प्रिंसिपल, PGT, TGT और PRT के 55 पदों पर भर्ती, 5 जनवरी तक आवेदन
वाराणसी, जनमुख न्यूज़। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने स्कूल टीचिंग पदों पर बड़ी भर्ती की घोषणा की है। विश्वविद्यालय ने प्रिंसिपल, PGT, TGT और PRT के कुल 55 पदों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।
इच्छुक उम्मीदवार BHU के आधिकारिक भर्ती पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 5 जनवरी 2026, जबकि आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2026 तय की गई है।
कितने पदों पर भर्ती? इस भर्ती के तहत कुल 55 पद शामिल हैं—प्रिंसिपल – 3 पद, PGT – 9 पद, TGT – 36पद, PRT – 7 पद।
योग्यता और दस्तावेजों की प्रारंभिक जांच के बाद आवश्यकता होने पर लिखित परीक्षा होगी। इसके बाद प्रेजेंटेशन + इंटरव्यू। दस्तावेज़ सत्यापन के बाद अंतिम नियुक्ति (लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा)

