वाराणसी: आपसी विवाद में भाइयों ने की हत्या, मामूली बात पर हुए हिंसक

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। फूलपुर थाना क्षेत्र स्थित गंगापुर गांव में सोमवार रात घरेलू विवाद ने खूनी रूप ले लिया। मामूली कहासुनी के बाद दो भाइयों ने मिलकर अपने बड़े भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 50 वर्षीय रमेश राम के रूप में हुई है, जो राजगीर का काम करता था और शराब का आदी था।
घटना के समय रमेश अपनी नातिन के साथ खेल श रहा था। इस दौरान उसने कहा कि “हनुमान जी की माता का नाम अंजनी है”। रमेश के छोटे भाई सुभाष ने इसे अपनी बेटी अंजनी का अपमान समझ लिया। विवाद इतना बढ़ गया कि सुभाष और अनिल ने रमेश पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया और परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अनिल, सुभाष और सुभाष की पत्नी फुलकुमारी को हिरासत में ले लिया है। मृतक रमेश अपने पीछे पत्नी और पांच बच्चों—चार बेटियां और एक बेटा—को छोड़ गया है।
फूलपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। गांव में तनावपूर्ण माहौल है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है।

