वाराणसी पुलिस ने सुसाइड मामले में वांछित अभियुक्त को लखनऊ से किया गिरफ्तार

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर महिला अपराध और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत थाना दशाश्वमेध टीम ने अभिषेक बेरी (45) को लखनऊ से गिरफ्तार किया।
अभिषेक बेरी, निवासी 122 बिजया काम्प्लेक्स, महमूरगंज, वाराणसी, हाल में फ्लैट नंबर 401, टावर बी1, रिशिता अपार्टमेंट, अहिमामऊ, अर्जुनगंज, लखनऊ में रह रहा था। उसे थाना दशाश्वमेध पर दर्ज मुकदमा मु0अ0सं0-230/2025, धारा 108 बीएनएस के तहत गिरफ्तार किया गया।घटना का विवरण: 2 नवंबर 2025 को एक मृतक ने गंगा नदी में कूदकर आत्महत्या की। मामले की जांच के दौरान मृतक द्वारा लिखा सुसाइड नोट और मृत्यु पूर्व बनाया गया वीडियो प्राप्त हुआ।
जांच में अभियुक्त अभिषेक बेरी को वांछित पाया गया और 10 दिसंबर 2025 को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तारी की कार्रवाई पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण और सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध व प्रभारी निरीक्षक थाना दशाश्वमेध के नेतृत्व में की गई। अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई जारी है।

