वाराणसी: कई चौकी प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। पुलिस महकमें में आज बड़ा फेरबदल हुआ है। कई चौकी प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है। डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने कई चौकी इंचार्जों की कार्यशैली को लचर मानते हुए हटा दिया। वहीं कई चौकियों पर नए दरोगाओं को जिम्मेदारी दी गई है।
इस फेरबदल में डीसीपी ने बीएचयू से शिवाकर मिश्रा को हटाकर चितईपुर थाने में स्थानांतरित कर दिया है। वहीं चौक थाने में तैनात सौरभ कुमार तिवारी को बीएचयू का नया चौकी इंचार्ज बनाया है।
दरोगा अजितेश चौधरी को मदनपुरा से थाना लक्सा पर स्थानांतरित किया है, पियरी चौकी से प्रकाश सिंह चौहान को मदनपुरा का नया चौकी इंचार्ज बनाया है। विवेक शुक्ला को सामनेघाट लंका से पियरी चौकी इंचार्ज के रूप में तैनाती दी है।
रामनगर से दरोगा मनीष कुमार को लंका थाने में तैनाती दी है, उन्हें सामनेघाट हल्का प्रभारी बनाया है। देवेंद्र गुप्ता को अमियामंडी चौकी प्रभारी से रामनगर थाने पर भेज दिया। वहीं कोतवाली में तैनात दरोगा पीयूष कुमार को अमियामंडी का नया चौकी इंचार्ज बनाया है। डीसीपी ने दरोगा आदित्य मिश्रा को चौकी इंचार्ज रेवड़ीतालाब से हटाकर लंका थाने में ट्रांसफर कर दिया है। शैलेंद्र सिंह को भेलपुर थाने से ट्रांसफर करते हुए रेवड़ी तालाब चौकी इंचार्ज बनाया गया है।

