वाराणसी के तैराकों ने जीते 5 गोल्ड मेडल

वाराणसी,जनमुख न्यूज। लखनऊ में २२ से २५ अक्टूबर तक आयोजित ६८वीं प्रदेश विद्यालयी तैराकी प्रतियोगिता में वाराणसी के चार तैराकों ने १० पदक पर कब्जा किया। महामना मालवीय इंटर कालेज बच्छांव वाराणसी के कुल पांच छात्रों ने इसमें हिस्सा लिया था। इसमें अजय सहानी, मुकेश सहानी, वेद प्रकाश और विकास सहानी ने ५ गोल्ड सहित १० पदक पर कब्जा किया। वहीं धीरज सहानी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया।विद्यालय वापस पहुंचने पर सभी तैराकों का स्कूल की तरफ से सम्मान किया गया। विद्यालय खेलकूद के पूर्व जनपद क्रीड़ा सचिव जितेंद्र कुमार ने बच्चों के भविष्य की मंगलकामना करते हुए उन्हें विद्यालय पहुंचकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में दो गोल्ड मैडल जीतने वाले अजय सहानी का नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है।

