वाराणसी के होनहारों का जलवा: हाईस्कूल में ख्याति और इंटर में नमन ने जिले में मारी बाज़ी

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे जारी किए गए। वाराणसी की ख्याति सिंह ने हाईस्कूल में जिले में टॉप किया और पूरे उत्तर प्रदेश में आठवां स्थान हासिल किया। ख्याति को 600 में से 580 अंक प्राप्त हुए। वहीं, नैंसी सिंह पटेल ने 96.17% अंकों के साथ दूसरा और आर्यन कुमार ने 96% अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
वाराणसी में हाईस्कूल के कुल 42,904 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 39,071 पास हुए। इस प्रकार जिले का पास प्रतिशत 91.07% रहा। इस वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा के लिए जिले में 125 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। कुल 45,556 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे, जिनमें 22,384 बालक और 23,109 बालिकाएं थीं। परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच आयोजित हुई थी।
ख्याति सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया। उन्होंने बताया कि परीक्षा के समय उनके पिता ने उन्हें जो हौसला दिया, वही उनकी प्रेरणा बना।
इंटरमीडिएट परीक्षा में भी वाराणसी ने शानदार प्रदर्शन किया और पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया। जिले में 89% से अधिक छात्र सफल रहे। कुल 47,333 परीक्षार्थियों में से 42,423 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए।
रामनगर स्थित प्यारी देवी इंटर कॉलेज के छात्र नमन गुप्ता ने इंटर में 92.20% अंक पाकर जिले में टॉप किया। विकास इंटर कॉलेज की सानिया ने 91.20% अंकों के साथ दूसरा स्थान पाया, जबकि मां भगवती देवी कॉलेज की अंशिका ने 90.60% अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।
नमन गुप्ता पहले भी 2023 में हाईस्कूल में जिला टॉपर रह चुके हैं और अब 2025 में इंटर में भी उन्होंने यह उपलब्धि दोहराई है। उनके पिता राजहंस गुप्ता रामनगर में व्यवसाय करते हैं।
नमन ने बताया कि स्कूल और शिक्षकों का उन्हें भरपूर सहयोग मिला। उन्होंने कहा कि केमिस्ट्री में उन्हें अपेक्षा से कम अंक मिले, जबकि उन्होंने मेहनत बहुत की थी। नमन ने जेईई-मेन भी पास कर लिया है और उनका सपना है कि वे एक सफल इंजीनियर बनें।

