मंदिर जा रही बुजुर्ग महिला को वाहन ने रौंदा

उत्त्तर प्रदेश,जनमुख न्यज। हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के सिमरौली गांव में एक सड़क हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। जिससे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।मंगलवार सुबह, गांव की निवासी वृद्धा ओमवती हाइवे पर स्थित मंदिर में पूजा करने जा रही थीं। इसी दौरान, एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। परिवार के सदस्य भी जल्द ही वहां पहुंचे। शव देखकर परिवार के लोग रोने लगे और माहौल गमगीन हो गया।गांव के लोगों ने बताया कि मृतका के एक बेटे सुख्खी और बेटी बबीता है। जिनका विवाह हो चुका है। ओमवती के पति याद राम का निधन आठ साल पहले हो गया था। थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

