देश में सुस्त मांग के कारण सितंबर में वाहनों की बिक्री में गिरावट

बिजनेस ,जनमुख न्यूज । नयी दिल्ली देश में सुस्त मांग के कारण सितंबर में वाहनों की खुदरा बिक्री में सालाना आधार पर नौ प्रतिशत की गिरावट आई है। उद्योग संगठन फाडा ने यह जानकारी दी। सितंबर में कुल पंजीकरण घटकर १७,२३,३३० इकाई रह गया, जो पिछले साल इसी महीने १८,९९,१९२ इकाई था। यात्री वाहनों और दोपहिया वाहनों सहित अधिकतर श्रेणियों में सालाना आधार पर गिरावट देखी गई। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अध्यक्ष मनीष सी. एस. विग्नेश्वर ने बयान में कहा गणेश चतुर्थी और ओणम जैसे त्यौहारों के बावजूद डीलरों ने बताया कि प्रदर्शन काफी हद तक स्थिर रहा है।उन्होंने कहा कि आने वाले बड़े त्यौहारों के मद्देनजर फाडा ने ओईएम (मूल उपकरण विनिर्माताओं) से वित्तीय झटके से बचने के लिए तत्काल सुधारात्मक उपाय करने का आग्रह भी किया है। यात्री वाहनों की बिक्री सितंबर में सालाना आधार पर १९ प्रतिशत घटकर २,७५,६८१ इकाई रह गई, जो एक वर्ष पूर्व इसी महीने ३,३९,५४३ इकाई थी। विग्नेश्वर ने कहा श्राद्ध और पितृपक्ष के साथ-साथ भारी वर्षा तथा सुस्त अर्थव्यवस्था ने स्थिति को और खराब कर दिया है।वहीं वाणिज्यिक वाहनों का पंजीकरण पिछले वित्त वर्ष २०२३-२४ की पहली छमाही के ४,८०,४८८ इकाई से मामूली रूप से घटकर चालू वित्त वर्ष २०२४-२५ में ४,७७,३८१ इकाई रह गया। उद्योग संगठन फाडा ने आंकड़े देश भर के १,४२९ आरटीओ में से १,३६५ से एकत्रित किए हैं।

