इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया को बड़ा झटका: चोटिल हुए उपकप्तान ऋषभ पंत, पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। भारत को इंग्लैंड दौरे पर एक और बड़ा झटका लगा है। टीम के उपकप्तान और स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत चोट के चलते पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाजी के दौरान पंत को पैर में गंभीर चोट लगी, जिसके बाद उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा और स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया।
बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, पंत की पैर की अंगुली में फ्रैक्चर पाया गया है और डॉक्टरों ने उन्हें कम से कम छह हफ्ते आराम की सलाह दी है। इस चोट के कारण पंत अब न केवल मौजूदा टेस्ट में बल्लेबाजी नहीं कर पाएंगे, बल्कि सीरीज के आखिरी टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं।
घटना उस वक्त घटी जब पंत 37 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे और क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में गेंद सीधे उनके दाहिने पैर पर लग गई। दर्द से कराहते हुए वह जमीन पर गिर पड़े। मेडिकल स्टाफ ने उन्हें उठाने की कोशिश की, लेकिन वह चलने की स्थिति में नहीं थे, जिससे उन्हें स्ट्रेचर पर एंबुलेंस से बाहर ले जाया गया।
पंत के चोटिल होने से टीम इंडिया को बड़ा नुकसान हुआ है, क्योंकि वे इन फॉर्म थे और मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में अच्छी लय में नजर आ रहे थे। भारत को अब यह टेस्ट मैच एक बल्लेबाज कम के साथ खेलना होगा। फिलहाल इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है, और अगर भारत यह टेस्ट हारता है, तो सीरीज भी हाथ से निकल जाएगी।
बीसीसीआई जल्द ही पंत के रिप्लेसमेंट की घोषणा कर सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ईशान किशन को टीम में शामिल किया जा सकता है। किशन हाल ही में काउंटी क्लब नॉटिंघमशायर के लिए दो मैचों में चुने गए थे और इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए टीम का हिस्सा भी रहे हैं, हालांकि उन्होंने मैच नहीं खेले थे।
टीम मैनेजमेंट केएल राहुल से भी विकेटकीपिंग कराने पर विचार कर सकता है, लेकिन उन्होंने पिछले सीजन में दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद से कीपिंग नहीं की है। वहीं, युवा विकेटकीपर ध्रुव जुरेल चौथे टेस्ट की प्लेइंग-11 में शामिल नहीं थे।
यह दूसरी बार है जब पंत इस सीरीज के दौरान चोटिल हुए हैं। इससे पहले लॉर्ड्स टेस्ट में विकेटकीपिंग करते हुए उनकी उंगली में चोट लगी थी, जिसके चलते वह इंग्लैंड की दूसरी पारी में कीपिंग नहीं कर सके थे। तब ध्रुव जुरेल ने उनके स्थान पर विकेटकीपिंग की थी।

