उपराष्ट्रपति चुनाव: विपक्षी उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने दाखिल किया नामांकन, कहा– यह सिर्फ व्यक्ति नहीं, भारत के विचार की पुष्टि का चुनाव

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद रेड्डी ने कहा कि यह चुनाव महज एक व्यक्ति का चुनाव नहीं, बल्कि उस भारत के विचार की पुष्टि है जहां संसद ईमानदारी से काम करती है, असहमति का सम्मान किया जाता है और संस्थाएं स्वतंत्रता व निष्पक्षता के साथ लोगों की सेवा करती हैं।
रेड्डी ने कहा, “आज मुझे विपक्षी दलों के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करने का सम्मान मिला है। यह मैंने विनम्रता, जिम्मेदारी और संविधान में निहित मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता के साथ किया है। यदि मैं निर्वाचित होता हूं तो राज्यसभा के सभापति के रूप में संसदीय लोकतंत्र की सर्वोच्च परंपराओं की रक्षा करूंगा और निष्पक्षता, गरिमा व संवाद के साथ अपनी भूमिका निभाऊंगा।”
उन्होंने विपक्षी दलों का आभार जताते हुए कहा कि “हमारे संविधान में विश्वास और जनता की आशा के साथ मैं इस यात्रा की शुरुआत कर रहा हूं। लोकतांत्रिक भावना हमारा मार्गदर्शन करती रहेगी।”
उपराष्ट्रपति चुनाव में निर्वाचक मंडल की प्रभावी संख्या 781 है और बहुमत का आंकड़ा 391 है। सत्ता पक्ष एनडीए ने सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है, जिन्हें कम से कम 422 सदस्यों का समर्थन प्राप्त है। वहीं वाईएसआरसीपी जैसी कई गैर-एनडीए पार्टियां भी पहले ही राधाकृष्णन को समर्थन देने की घोषणा कर चुकी हैं।

