पोते का दादी को बैट और चप्पलों से पिटाई का वीडियो वायरल

रायपुर, जनमुख न्यूज। सोशल मीडिया के दौर में तमाम के तरह वीडियो के बीच मानवता को शर्मशार करने वीडियो भी लगातार सामने आते है और हमारे समाज झकझोर जाते हैं। साथ समाज में बढ़ती हिंसा और लगातार आ रही गिरावट को भी दर्शाते हैं। हमें अक्सर यह देखने का मिलता है कि कहीं पत्नी, पति, बच्चा या बूढ़े माता- पिता पर अत्याचार किया जा रहा है। आज कुछ इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें यह देखा जा रहा है कि एक पोता सारी मर्यादाओं को भूलकर अपनी बूढ़ी दादी को बेरहमी से पीट रहा है।
बताया जाता है कि यह वीडियो छत्तीसगढ़ के बस्ती थाना क्षेत्र के अमरपुरी इलाके का है, जहां एक पोता अपनी बुजुर्ग दादी को पीट रहा है। उस पोते ने यह भी नहीं सोचा की ये मेरी दादी है। एक बुजुर्ग महिला है। इन्होंने ही मेरा लालन-पालन किया है। अपने हाथों से खिलाकर बड़ा किया। उसने यह भी नहीं सोचा कि जब उसका जन्म हुआ होगा तो यही दादी उसके जन्म होने पर कितनी खुश होगी। शख्स अपनी बूढ़ी दादी को पीटने के लिए चप्पल और बल्ले का इस्तेमाल कर रहा है। वह बुजुर्ग दादी को पिटने के बाद गुस्से में उन्हें चेताते हुए घर के अंदर जा रहा है। वहीं इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शख्स अपने परिवार के साथ घर से फरार हो गया है। वहीं जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हआ तो इस वीडियो को देखकर लोग काफी आव्रâोश व्यक्त कर रहे हैं।

