मुश्किल में विधूड़ी, टिकट काटने पर विचार कर रही है पार्टी

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालिकाजी सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी अपने चर्चित बयानों के बाद अब अपनी पार्टी में ही मुश्किल में नजर आ रहे हैं। पार्टी उनके टिकट बदलने पर विचार करने लगी है। पहले प्रियंका गांधी और फिर दिल्ली की कम आतिशी के खिलाफ रमेश बिधूड़ी के बयानों से पार्टी के लिए बचाव करना मुश्किल हो रहा है।
सबसे पहले कालकाजी में सड़कों की स्थिति के बारे में बात करते हुए बिधूड़ी ने कहा था कि “जैसे हमने ओखला और संगम विहार में सड़कों को बेहतर बनाया है, हम निश्चित रूप से कालकाजी की सभी सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों की तरह बना देंगे”। इस मुद्दे पर कांग्रेस से साथ-साथ समूचे विपक्ष में विधूड़ी की काफी आलोचना की थी । जिसके बाद पहले तो विधूड़ी अपने बयान पर अड़े रहे लेकिन पार्टी की फटकार के बाद उन्होंने माफी मांग ली थी। यह विवाद अभी समाप्त भी नहीं हुआ था कि विधुरी ने दिल्ली की सीएम और कालकाजी से उम्मीदवार आतिशी पर निशाना साधा और कहा कि उन्होंने राजनीति और सत्ता के लिए अपने आप को भी बदल लिया । दरअसल आतिशी ने अपना सरनेम मार्लेना हटाकर सिंह इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा, “मार्लेना अब सिंह बन गई है… उसने अपने पिता को बदल लिया है। इस टिप्पणी पर भी हंगामा मच गया और AAP और कांग्रेस की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई, जिसके बाद बिधूड़ी ने उसी दिन माफ़ी मांग ली।
विधूड़ी के माफी मांगने के बाद भी पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें फटकार लगाई और पार्टी में कालकाजी सीट से उम्मीदवार बदलने पर चर्चा शुरू हो गई दावा किया जा रहा है कि दो दो हम बैठकर इस मुद्दे पर हो चुकी हैं कालकाजी सीट से आम आदमी पार्टी की ओर से जहां सीएम आतिशी मैदान में है तो वहीं कांग्रेस की ओर से अलका लांबा को टिकट मिला है। अब इस सीट पर भाजपा विधूड़ी के स्थान पर किसी महिला उम्मीदवार को टिकट देने पर गंभीरता से विचार कर रही है उम्मीद है एक-दो दिन में इस बारे में अंतिम फैसला कर लिया जाएगा।
लगभग डेढ़ साल पहले लोकसभा में बहुजन समाज पार्टी के तत्कालीन सांसद दानिश अली के बारे में अपमानजनक टिप्पणी के चलते हुए विवाद के कारण विधूड़ी लोकसभा में अपना टिकट गंवाना पड़ा था। अब एक बार फिर जब विधूड़ी पार्टी में अपनी स्थिति में सुधार करते नजर आ रहे थे तो अपने बयानों के चलते मुश्किलों में नजर आ रहे हैं।

