तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को कुचला, युवक की मौत पर ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। जनपद के मिर्जामुराद क्षेत्र के डोमैला गांव निवासी मिथिलेश बिंद उर्फ किशन (25) की सोमवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। मिथिलेश चचेरी बहन की शादी का सामान लेने के लिए कछवा रोड बाजार जा रहा था। छतेरी गांव के पास उसकी सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई, जिसे छतेरी प्राथमिक विद्यालय की अध्यापिका साजिदा बेगम के पति चला रहे थे।
टक्कर के बाद मिथिलेश सड़क पर गिर पड़ा, वहीं दंपती बाइक सहित खेत की ओर जा गिरे। इसी बीच तेज रफ्तार डंपर ने मिथिलेश को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन समेत फरार हो गया।
घटना की खबर मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और आक्रोशित होकर बाबतपुर-कछवा रोड पर चक्काजाम कर दिया। ग्रामीण मुआवजे और जिलाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़ गए। सूचना मिलने पर एसडीएम राजातालाब शिवानी सिंह, एसीपी अजय कुमार श्रीवास्तव, विधायक प्रतिनिधि अदिति सिंह पटेल और राम विलास पटेल मौके पर पहुंचे।
करीब चार घंटे तक चले जाम के दौरान पुलिस के खिलाफ नारेबाजी होती रही। भारी पुलिस बल और अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया। अधिकारियों ने मृतक परिवार को हर संभव सरकारी मदद दिलाने का भरोसा दिलाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फरार डंपर चालक की तलाश की जा रही है।
परिजनों ने बताया कि मिथिलेश घर पर रहकर कामकाज संभालता था और उसकी शादी की तैयारियां चल रही थीं। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था।

