रेलवे की नौकरी छोड़ राजनीति के अखाड़े में विनेश और बजरंग, ली कांग्रेस की सदस्यता

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। हरियाणा में ५ अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगमीa शबाब पर है। आज शुक्रवार को पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया कांग्रेस में शामिल हो गए। कांग्रेस महासचिव के.सी वेणुगोपाल ने दोनों रेसलर को कांग्रेस की सदस्यता दिलायी और पटका पहनाकर पाटीa में शामिल किया। कांग्रेस में शामिल होने से पहले फोगाट और पुनिया ने भारतीय रेलवे में अपने पदों से इस्तीफा दे दिया। फोगाट ने इस दौरान कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी को धन्यवाद देती हूं। कहते हैं ना कि बुरे वक्त में पता लगता है कि अपना कौन है। जब हमें सड़क पर घसीटा जा रहा था तो बीजेपी को छोड़कर सभी पार्टियां हमारे साथ थीं। उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं ऐसी पार्टी में शामिल हुई हूं जो महिलाओं के साथ खड़ी है और सड़क से संसद तक लड़ने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि लड़ाई जारी है अभी ख़त्म नहीं हुई है। यह कोर्ट में है। हम वह लड़ाई भी जीतेंगे। आज जो नया मंच हमें मिल रहा है, उससे हम देश की सेवा के लिए काम करेंगे।उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमने अपना खेल दिल से खेला हम अपने लोगों के लिए काम करने में अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे। मैं अपनी बहनों को बताना चाहता हूं कि मैं उनके साथ हूं। अगर आपके लिए कोई नहीं होगा तो मैं वहां रहूंगा। कांग्रेस पार्टी वहां रहेगी मैंने इसे महसूस किया है और मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि हम निश्चित रूप से वहां पहुंचेंगे।इससे पहले दिन में फोगाट और पुनिया ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से नई दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की। दोनों के कांग्रेस में शामिल होते समय पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ पार्टी नेता पवन खेड़ा हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान और हरियाणा के एआईसीसी प्रभारी दीपक बाबरिया मंच पर मौजूद रहे।रिपोर्टों के अनुसार बजरंग पुनिया विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे क्योंकि उन्हें आगामी चुनावों के लिए हरियाणा कांग्रेस की अभियान समिति के सह-अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किए जाने की संभावना है। वहीं विनेश फोगाट चुनाव लड़ेंगी। हालांकि उनकी सीट जल्द ही फाइनल हो जाएगी।


