बिहार में वोटर लिस्ट विवाद: राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर हमला, बोले- ‘इलेक्शन चोरी ब्रांच’ बन गया है आयोग!

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि बिहार में मतदाता सूची के ‘स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन’ (एसआईआर) के नाम पर वोटों की चोरी की जा रही है। राहुल गांधी ने तीखा सवाल करते हुए पूछा, “क्या चुनाव आयोग अब भाजपा की ‘इलेक्शन चोरी ब्रांच’ बन गया है?”
इस आरोप पर चुनाव आयोग ने पहले ही अपनी सफाई पेश की है। आयोग के मुताबिक, बिहार में 22 वर्षों के बाद विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रक्रिया की जा रही है। इसका मकसद मृतक, फर्जी और दोहराए गए नामों को सूची से हटाना और नए योग्य मतदाताओं को शामिल करना है। आयोग ने दावा किया है कि यह प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष और कानूनी ढंग से हो रही है।
वहीं, विपक्षी दलों ने इस प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए आशंका जताई है कि एसआईआर के बहाने करोड़ों भारतीय नागरिकों को, महज नागरिकता से जुड़े दस्तावेज न होने के कारण, वोटर लिस्ट से बाहर किया जा सकता है। इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दाखिल की गई हैं, जिन पर सुनवाई चल रही है।

