श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान प्रारंभ

अन्तर्राष्ट्रीय, जनमुख न्यूज। श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए शनिवार को मतदान प्रारंभ हो गया। वर्ष २०२२ के आर्थिक संकट के बाद श्रीलंका में यह पहला चुनाव है। देश भर में १३,४०० से अधिक मतदान केंद्रों पर एक करोड़ ७० लाख लोग अपने मताधिकारों का इस्तेमाल करेंगे।मतदान सुबह सात बजे प्रारंभ हुआ जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। चुनाव परिणाम रविवार तक घोषित किए जाने की संभावना है। मौजूदा राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे (७५) देश को आर्थिक संकट से बाहर निकालने के अपने प्रयासों की सफलता के आधार पर एक निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। कई विशेषज्ञ इसके लिए उनकी सराहना कर चुके हैं।त्रिकोणीय चुनावी लड़ाई में विक्रमसिंघे को नेशनल पीपुल्स पावर (एनपीपी) के ५६ वर्षीय अनुरा कुमारा दिसानायके और समागी जन बालावेगया (एसजेबी) के साजिथ प्रेमदासा (५७) से कड़ी टक्कर मिल रही है। विश्लेषकों का मानना है कि १९८२ के बाद से श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनावों के इतिहास में पहली बार त्रिकोणीय मुकाबला हो रहा है।

