भारी बारिश से महाकाल मंदिर के पास दीवार गिरी, दो लोगों की मौत

भोपाल, जनमुख न्यूज़। भारी बारिश के चलते उज्जैन में अचानक शुक्रवार शाम महाकाल मंदिर गेट की एक दीवार ढह गई, जिसके मलबे में कुछ लोग दब गए और घायल हो गए। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। घायलों को रेस्क्यू टीम द्वारा तुरंत निकाला गया और जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है।
एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार बहुत तेज बारिश हो रही थी। हम छाता लेकर गेट नंबर चार के गेट पर खड़े हुए थे। तभी अचानक दीवार गिर गई, जिससे दो महिला और एक बच्चा समेत लगभग सात दीवार के नीचे दब गये थे। जिन्हें तुरंत रेस्क्यू कर जिला अस्पताल लाया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
महाकाल मंदिर के पास हुए इस हादसे में मारे गए दो लोगों की पहचान कर ली गई है। इनमें से एक का नाम फरहीन है, जिनकी उम्र 22 साल है, जबकि दूसरे का नाम अजय है, जिनकी उम्र करीब 27 साल की है।

