काशी में झमाझम बारिश से मिली राहत, पर जलजमाव ने नगर निगम की पोल खोली

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। मंगलवार को करीब 30 मिनट तक हुई जोरदार बारिश ने गर्मी से परेशान लोगों को बड़ी राहत दी। यह इस मानसून सीजन की अब तक की सबसे अच्छी बारिश मानी जा रही है। बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हो गया और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई, जिससे काशीवासियों ने राहत की सांस ली।
हालांकि थोड़ी देर की इस तेज बारिश ने नगर निगम की तैयारियों की पोल खोल दी। शहर के कई इलाकों में जलजमाव हो गया, जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़कें जगह-जगह गड्ढों और पानी से भर गईं। सड़कों पर भरे गंदे पानी ने राहगीरों की मुश्किलें बढ़ा दीं।
सारनाथ, बीएचयू, मिर्जामुराद, चोलापुर, रामनगर और बाबतपुर सहित पूरे जिले में अच्छी बारिश दर्ज की गई। बीएचयू स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, वाराणसी में अगले पांच दिनों तक तेज हवाओं और बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान हवा की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है।
बारिश से जिले के निचले इलाकों में जलभराव जैसी स्थिति बन गई है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ है।

