बिधूड़ी के आरोपो पर जवाब देते-देते जब रो पड़ी दिल्ली की सीएम

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। सोमवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के बयान का जवाब देते – देते रो पड़ीं। आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि रमेश बिधूड़ी मेरे ८० साल के पिता को गाली दे रहे हैं। क्या आप चुनाव के लिए इतनी गंदी राजनीति करेंगे। मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस देश की राजनीति इतनी गिर सकती है।
आतिशी ने कहा कि मैं रमेश बिधूड़ी से कहना चाहती हूं, मेरे पिता पूरी जिंदगी शिक्षक रहे हैं। उन्होंने हजारों गरीब बच्चों को पढ़ाया है। अब उनकी उम्र ८० साल हो चुकी है और वे इतनी गंभीर स्थिति में हैं कि बिना सहारे चल भी नहीं सकते। रमेश बिधूड़ी अब ऐसी स्थिति में पहुंच गए हैं कि एक बुजुर्ग व्यक्ति को गालियां देकर वोट मांग रहे हैं।
दरअसल, दिल्ली से भाजपा कैंडिडेट रमेश बिधूड़ी ने रविवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को लेकर विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि आतिशी ने अपना बाप बदल लिया है। वे मार्लेना से सिंह बन गई हैं। भाजपा ने कालकाजी से आतिशी के खिलाफ बिधूड़ी को ही टिकट दिया है।

